टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस हैं। वे ‘पवित्र रिश्ता’ शो से अर्चना का किरदार निभाकर घर-घर पॉपुलर हुई थीं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है। अंकिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। फिलहाल अंकिता के प्रेग्नेंसी की रुमर्स छाए हुए हैं।
बता दें कि अंकिता ने बिजनेसमैन विक्की जैन से दिसंबर 2021 में शादी रचाई थीं। इसके बाद से फैंस को गुड न्यूज का इंतजार है। लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस ने फैंस की ये ख्वाहिश पूरी कर दी है।
दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में गोल्डन साड़ी में फोटो शूट कराया जिनमें वे पर्स से अपना बेबी बंप छिपाते हुए नजर आ रही हैं।ऐसे में लोग कयास लगाने लगे हैं कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं। हालांकि अभी अंकिता या उनके पति की तरफ से इस पर कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है।