सुदीप्तो सेन फिल्म 'द केरला स्टोरी' ने देश ही नहीं दुनिया भर में हलचल मचा दी है। रिलीज के पहले से ही विवादों में आई इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा भी अब लोगों के दिलों दिमाग पर छा गई है।
हालांकि इस फिल्म की वजह से एक्ट्रेस को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। उन्हें पहले तो सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिलीं और अब एक इंस्टाग्राम यूजर ने उनकी कॉन्टैक्ट डिटेल लीक कर दी हैं। बताया जा रहा है कि एक इंस्टग्राम यूजर 'jhamunda_bolte' ने अदा शर्मा का नंबर लीक कर दिया है। साथ ही उसने एक्ट्रेस के नए नंबर को भी लीक करने की धमकी दी है। फिलहाल इस यूजर की आईडी डीएक्टिवेट है। इससे पहले एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने भी बताया था कि उन्हें एक धमकी भरा मैसेज आया था जिस पर उन्होंने पुलिस में भी शिकायत की थी। धमकी देने वाले ने उनसे कहा, 'आपने यह कहानी पर्दे पर दिखाकर अच्छा काम नहीं किया।'