इटावाः रेलवे जंक्शन स्टेशन पर रेल यात्रियों को जागरूक किया गया। जिसमें रेलवे से जुड़ी जानकारियां दी गई। रेल में सफर करने पर किन-किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए। यात्रा के समय गेट पर नहीं बैठना चाहिए। रेलवे फाटक बंद होने पर उसको क्रॉस नहीं करना चाहिए। पटरी को क्रॉस करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
आरपीएफ इंस्पेक्टर गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के संबंध में प्रयागराज से एलईडी पर आरपीएफ की उपलब्धियों, कार्यप्रणाली एवं रेल यात्रियों के जागरूकता संबंधी वीडियो स्टेशन पर चलाये गए। ये वीडियो वाल उत्तर मध्य रेलवे के 75 स्टेशन पर जाएगी और अपनी प्रस्तुति देगी।
जापान के पूर्व राष्ट्पति की हत्या के मद्देनजर राष्ट्रीय शोक होने के कारण प्रयागराज से आई 11 सदस्यों की RPF बैंड टीम से प्रस्तुति नहीं कराई गई। इस कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।