गाजीपुर: जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 70वीं पुण्यतिथि मनाई गई। गाजीपुर में बीजेपी ने इसे बलिदान दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
बीजेपी जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, राजनैतिक लोलूपता और स्वार्थ की परिकाष्ठा यह हो गई है कि, लोग सत्ता सुख के लिए कपड़ों की तरह दल और संगठन बदल रहे है, लेकिन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता, अखंडता और समग्रता के लिए केन्द्रीय मंत्री का पद त्याग दिया था।
लोकसभा संयोजक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर मे परमिट प्रणाली को चुनौती देते हुए वहां प्रवेश करके भारत के सम्मान, स्वाभिमान और राष्ट्रवादी विचारधारा को जो मजबूती दिलाई थी।