Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 9 Dec 2021 7:23 pm IST

ब्रेकिंग

एलडीए में लगे लोन मेले के अन्तिम दिन 196 आवंटियों ने किया सम्पर्क

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों की सुविधा के लिए प्राधिकरण भवन में लगाये गये लोन मेले के अन्तिम दिन गुरूवार को कुल 196 आवंटियों ने सम्पर्क किया। जिसमें से 147 आवंटियों ने पूर्ण दस्तावेज जमा करके गृह ऋण के लिए आवेदन भी कर दिया।

विशेष कार्याधिकारी डी.के सिंह ने बताया कि बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्राधिकरण भवन में तीन दिवसीय लोन शिविर का आयोजन किया गया था। गुरूवार को शिविर के अन्तिम दिन प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। शिविर में मौजूद बैंक ऑफ इण्डिया के अधिकारियों द्वारा आवंटियों को गृह ऋण से सम्बन्धित समुचित जानकारी दी गई और मौके पर ही लोगों से फार्म भरवाकर उनके दस्तावेज जमा किये गये। बैंक के मार्केटिंग हेड अमरीश तिवारी ने बताया कि इस योजना के आवंटियों को 3.20 लाख रूपये तक का गृह ऋण दिया जा रहा है। इस तीन दिवसीय लोन मेले में कुल 351 आवंटियों ने गृह ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन किया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों की सुविधा के लिए भविष्य में भी इस तरह के लोन मेले का आयोजना किया जायेगा।


अवैध निर्माण सील किया गया

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रखने के निर्देशों के तहत गुरूवार को की गई कार्यवाही के विषय में जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी-प्रवर्तन, जोन-5 रामशंकर ने बताया कि थाना-महानगर के अन्तर्गत उषा चैधरी द्वारा पूर्व में इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेण्ट के निकट पी0ए0सी0 कैम्प के सामने महानगर, लखनऊ पर किए गए अवैध निर्माण को सील किया गया था तथा तत्समय सम्बन्धित थाने की पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया था।


उषा चौधरी द्वारा चोरी-छिपे काम किये जाने पर विहित प्राधिकारी के आदेश के क्रम में गुरूवार को उनके अवैध निर्माण को पुनः सील किया गया। उपरोक्त कार्यवाही अवर अभियन्ता भरत पाण्डेय तथा एनएन चौबे द्वारा प्राधिकरण कर्मियों के साथ काफी प्रयास से सील किया गया। प्राधिकरण द्वारा इस अवैध निर्माण के सम्बन्ध में थाना-महानगर में दिनांक एक दिसंबर को एफआईआर दर्ज किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया चुका है।