बरेली: पद्मावती सीनियर सेकेंड्री स्कूल में चल रहे चार दिवसीय समर कैंप के पहला दिन का शुभारंभ विशेष प्रार्थना सभा और आकर्षक मार्चपास्ट से हुआ। पहला और दूसरा दोनों दिन बहुत मस्ती भरे रहे। सुंदर-सुंदर यलो ड्रैस पहने किंडरगार्टन के बच्चों ने पहला दिन यलो डे के रूप और मनमोहक नृत्य प्रस्तुति देकर दूसरा दिन ग्रीन डे के रूप में मनाया, सुंदर-सुंदर ग्रीन ड्रैस पहने बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट, खेल-खेल में रंग पहचानना, छोटा-सा बगीचा तैयार करना और मनोरंजक खेलों पर आधारित गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया और साथ लाए ग्रीन फूड का मिल जुलकर लुत्फ़ लिया।
दूसरी ओर कक्षा 1 से आठवीं तक के बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट में सुंदर कलात्मक चीजें ज्वैलरी, नेमप्लेट्स, आइसक्रीम, सिलाई-कटाई, कढ़ाई, नृत्य- संगीत, टीचर्स के साथ फन गेम्स में मस्ती की, टेबिल मैनर्स सीखने की कला को अच्छी तरह समझा और AITA के प्रोफेशनल ट्रेनर के द्वारा टेबिल टेनिस की ट्रेनिंग ली। इस तरह बच्चों के लिए आज का दिन पढ़ाई से तनाव मुक्त और खुशी भरा रहा। साथ ही बच्चों के लिए साइबर क्राइम पर रेंज साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, बरेली की टीम द्वारा एक सत्र हुआ, जिसमें इंस्पेक्टर नीरज सिंह, सब-इंस्पेक्टर शालू यादव ने साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया साइबर अपराध कंप्यूटर और नेटवर्क के जरिए किया जाता है। फेरबदल ऑनलाइन बैंक खातों से रुपये चुराना, ओटीपी लेना, फ्रॉड डेटा हैकिंग, मोबाइल फ्रॉड जैसे तमाम अपराध हैं, जिन्हें साइबर अपराधी अंजाम देते हैं और लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं।
.jpeg?alt=media&token=9d64478c-13ef-43bc-831c-1e47f2f3ae27)
इससे बचने के लिए टीम ने कई तरीके बताए-कि अंजान लिंक पर क्लिक न करें, अनजान बेवसाइट पर नज़र रखें, पर्सनल इन्फर्मेशन को पर्सनल ही रखें। ऑनलाइन स्कीम और लॉटरी पर भरोसा न करें, ओटीपी न बताएँ, ऑनलाइन गेम न खेलें, पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें, अपना डाटा अपडेट करते रहें। टीम ने छात्रों को बताया कि यदि आप दी गई जानकारी का ध्यान रखेंगे, तो निश्चित ही साइबर क्राइम से बचे रहेंगे। गर्ल्स के लिए मेंस्ट्रूअल साइकिल और मेंस्ट्रूअल हाइजीन पर एक सत्र कराया गया, जिसकी वक्ता डॉ. बिंदिया गोस्वामी, बीएएमएस, डीआरसीएच (गोल्ड मैडलिस्ट) थीं।