आगरा: ताजमहल का दीदार करने वाले पिछले दो दिनों से बिना देखे ही लौट रहे थे। क्योंकि ऑफलाइन टिकट विंडो का सर्वर डाउन होने से टिकट नहीं मिल पा रहे थे। वहीं मोबाइल से भी बारकोड स्कैन करने में दिक्कत आ रही थी। शनिवार को सर्वर को ठीक करने के बाद ऑफलाइन टिकट विंडो को फिर से शुरू कर दिया गया।
आपको बता दें कि, गुरुवार सुबह से ताजमहल पर ऑफलाइन टिकट बुकिंग का सर्वर डाउन हो गया था। टिकट न निकलने पर विंडो बंद कर दी गई थी। इसके बाद पर्यटकों को सिर्फ ऑनलाइन टिकट ही टिकट लेना पड़ रहा था। ऑनलाइन टिकट बुक करने में मोबाइल नेटवर्क न आने की परेशानी हो रही थी।
पूरे दिन में तकरीबन 5 हजार पर्यटक टिकट ब्लैकियों का शिकार हुए थे। 500 के लगभग पर्यटक टिकट न मिलने के बाद मायूस होकर बिना ताजमहल देखे ही लौट गए थे।