एटा: जिले के आवागढ़ थाना इलाके में बीती रात तेज रफ्तार वाहन ने दो युवकों को रौंद दिया। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। दोनों का शव गुरुवार की सुबह सड़क किनारे पड़ा हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, एटा-आगरा रोड पर नगला माधव पेट्रोल पंप के पास दो व्यक्तियों को वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों युवकों के शव आस पास के ग्रामीणों ने जब सड़क पर पड़े देखे तो उन्होंने अवागढ़ थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।