फिरोजाबाद: जिले में हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर हादसों के दौरान पुलिस की मदद के लिए क्यूआर कोड के बोर्ड लगाए जाएंगे। इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मदद करेगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, हाई-वे और एक्सप्रेस-वे पर दोनों ओर हर 5 किलोमीटर पर क्यूआर कोड के बोर्ड लगाए जाएंगे। टूंडला से सिरसागंज के कठफोरी तक 23 जगहों पर क्यूआर कोड के बोर्ड लगाए जाएंगे।
माना जा रहा है कि यह व्यवस्था अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है। इसके बाद हाईवे या एक्सप्रेस-वे पर गुजरने के दौरान हादसा होने पर क्यूआर कोड के जरिए पुलिस की मदद ली जा सकती है।