साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' को मिले ऑस्कर की खुशी एन्जॉय कर रहे हैं। एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ने दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है। राम चरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत इस फिल्म ने विश्व बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार किया। अब जूनियर एनटीआर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन की हरकत देखकर हर कोई हैरान रह गया। वहीं, एक्टर के रिएक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया।
इस क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक्टर स्टेज पर तगड़ी सिक्योरिटी के साथ चल रहे हैं और फैंस को स्माइल पास कर रहे हैं तभी एक फैन पीछे से आता है और सिक्योरिटी को चकमा देते हुए जूनियर एनटीआर को जोर से पकड़ लेता है। यह देख सिक्योरिटी तुरंत हरकत में आ जाती है और उसे पीछे करने की कोशिश करने लगती है लेकिन एक्टर जो करते हैं उसे देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। जूनियर एनटीआर, सिक्योरिटी गार्ड को रोकते हैं और फैन को स्माइल के साथ गले लगाया और फोटो भी क्लिक कराई। एक्टर का यह जेस्चर देख वहां मौजूद लोग हूटिंग करने लगते हैं।