लखनऊ:पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के गोरखपुर जं स्टेशन पर बुधवार को उप स्टेशन अधीक्षक/वाणिज्य व चेकिंग स्टाफ ने अवैध वेंडिंग व अनधिकृत यात्रियों की चेकिंग की जा रही थी। उसी समय प्लेटफार्म सं दो पर समय रात 1.20 बजे गाड़ी सं 12566 बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के आगमन पर प्लेटफार्म के पूर्वी किनारे पर दो संदिग्ध व्यक्ति टिकट परीक्षक की वर्दी व नेम प्लेट लगाए मिले। उनसे पूछताछ करने पर वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। तलाशी लेने पर उनके पास से नकली टिकट परीक्षक के परिचय पत्र पाया गया। पकडे़ गये व्यक्तियों ने अपना नाम मनीष कुमार पाण्डेय निवासी जिला देवरिया, उत्तर प्रदेश तथा रंजीत कुमार निवासी जिला गोपालगंज, बिहार बताया। वाणिज्यिक टीम ने दोनो व्यक्तियो को कानूनी कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल, प्रभारी गोरखपुर स्टेशन को सौंप दिया गया है। जिसके संबध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।