दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक नाबालिग आरोपी ने अपने पिता की पिटाई का बदला लेने के लिए गोली चलाई थी। हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि, पीड़ित पार्क के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान तीन नाबालिग लड़के उसके पास आए। जिनमें से एक ने उसे गोली मारी और तीनों वहां से भाग गए। गोली सीधे पीड़ित की आंख में जाकर लगी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि, पीसीआर कॉल के जरिए घटना की जानकारी मिली। और पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर जहांगीरपुरी थाने में आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अबतक की जांच में यह पता चला है कि पीड़ित ने 7 महीने पहले आरोपी के पिता की पिटाई की थी। इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने गोली चलाई है।