अलीगढ़: जिले के थाना बन्नादेवी इलाके के मोहल्ला सराय में रहने वाले इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। व्यापारी पिछले रविवार को घर से लापता हो गया था। जिसके बाद परिजन और पुलिस तलाश कर रही थी। लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लग रहा था। रविवार की सुबह व्यापारी जयप्रकाश का शव मुकीमपुर नहर के पास पड़ा मिला।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। व्यापारी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, परिजनों ने हत्या कर शव हजारा नहर में फेंके जाने की आशंका जताई है। भाई बबलू ने बताया कि जयप्रकाश का ट्रांसपोर्ट का भी काम था। चार दिन पहले किसी गाड़ी मालिक से कहासुनी हुई थी।