बरेली: नागरिक सुरक्षा प्रखंड सिविल लाइन्स की पोस्ट कहरवान की ओर से पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम डीएवी हायर सेकंडरी स्कूल सिविल लाइन्स में किया गया। पौधों में गुलहड़ नीम, अशोक, जामुन आदि के वृक्ष रोपे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार व विशिष्ट अतिथि प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव और उप प्रभागीय वार्डन डॉ उस्मान नियाज़ जी रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम आईसीओ फ़िरोज़ हैदर की देख रेख में पूर्ण हुआ, कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. संजय यादव ने सबको धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के बाद पोस्ट कहरवान की जुलाई की मासिक बैठक भी सेक्टर वार्डन मोहम्मद आसिफ के सौजन्य से आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पोस्ट वार्डन विशाल रस्तोगी ने की। बैठक में प्रभागीय वार्डन ने श्रावण मास की ड्यूटी के संबंध में वार्डन्स को बिंदुवार अवगत कराया। उपप्रभागीय वार्डन ने सोमवार को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। बैठक का प्रमुख एजेंडा, फायर फाइटर भर्ती, प्रशिक्षण, श्रावण मास में सतर्कता से ड्यूटी थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम में डिप्टी पोस्ट वार्डन वकील अहमद, सेक्टर वार्डन अखिलेश अग्रवाल, मुदस्सर नज़र, विकास रॉय, आकाश बाबू, अमन रस्तोगी, यश रस्तोगी, मोहम्मद आमिर, निसार अहमद, मोहम्मद आसिफ ने वृक्षारोपण कार्यक्रम व मासिक बैठक में अपना योगदान दिया।