हाथरस: देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने के मामले में आल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर को कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर सीजेएम के सामने बयान दर्ज कराया गया। कोर्ट ने जुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी।
आपको बता दें कि, राष्ट्र स्वाभिमान दल के संस्थापक दीपक शर्मा ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामला 2018 से जुड़े ट्वीट का है। शिकायत में कहा गया था कि जुबैर सोशल मीडिया पर देवी देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करता रहता है। विवादित तस्वीरें पोस्ट कर हिंदुओं की भावनाओं ठेस पहुंचाता है।