कानपुरः शहर के आउटर इलाके से एक शर्मसार करने का मामला सामने आया है। घाटमपुर के सजेती क्षेत्र में एक प्राथमिक स्कूल में इंचार्ज शिक्षक ने पहले डस्टबिन में टायलेट की फिर सभी महिला शिक्षकों के सामने ही टायलेट करने लगा।
टीचरों के टोकने पर शिक्षिकाओं से छेड़खानी के साथ-साथ अभद्रता भी की। स्कूल में मौजूद छात्रों से भी स्कूल इंचार्ज शिक्षक ने बदतमीजी की। उसकी हरकतों को देखते हुए स्कूल की छात्रों और शिक्षकों ने शिक्षक को एक कक्षा में बंद कर दिया और उसके बाद पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
स्कूल पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पकड़ कर थाने ले गई जहां उससे मामले में पूछताछ की जा रही है। पूरी घटना की जानकारी के बाद बीएसए ने भी विद्यालय पहुंचकर अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।