Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 4:30 pm IST

ब्रेकिंग

स्कूलों का होगा कायाकल्प, बढ़ाई जाएंगी ये सुविधाएं

लखनऊ: मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अगुवाई में आज अपर नगर आयुक्त, जेडी एजूकेशन और एडी बेसिक के साथ प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के कायाकल्प को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में गुणवत्ता और स्कूली बच्चों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर मास्टर प्लान की तैयारी प्राथमिकता के साथ की जाए। उन्होंने कहा कि गरीब तबके और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना प्राथमिकता है, जिसके लिए प्रदेश सरकार पहले से कई योजनाओं का संचालन कर रही है। मण्डलायुक्त ने कहा कि छात्रों के लिए शौचालय, दिव्यांगों के लिए शौचालय और बच्चों के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा फर्श का टायलीकरण, रसोई का रखरखाव, ब्लैक बोर्ड, स्कूल की रंगाई पुताई, बैठने की व्यवस्था, फर्नीचर, खेलकूद की व्यवस्था और स्मार्ट क्लास का काम भी शामिल किया जाएगा।