बरेली: फरीदपुर थाना क्षेत्र में घर के बाहर सो रही महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
फरीदपुर के धीरपुर गांव के रहने वाले विष्णु यादव सीबीगंज
में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी रिंकी दो बच्चों दीपक और हिमांशु के साथ गांव में
ही रहती थी। रविवार सुबह रिंकी का खून से लथपथ शव घर के बाहर से बरामद हुआ। रिंकी
बीती रात घर के बाहर सोई थी। सुबह रिंकी का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई।
महिला की हत्या की सूचना पर एसएसपी मौके पर पहुंचे और
घटनास्थल का मुआयना किया और घटना के खुलासे का आदेश पुलिस को दिया है। पुलिस ने शव
को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।