Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 18 Mar 2023 9:32 pm IST

जन-समस्या

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय में मिली दुकान तो कहीं भरा मिला भूसा

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में स्वच्छ भारत मिशन के महत्वाकांक्षी योजना पर पलीता लगता नजर आ रहा है। लखीमपुर खीरी को कुछ सालों पहले शौच मुक्त जिला घोषित किया गया था, जिसके बाद अब जिले की एक नई तस्वीर देखने को मिल रही है। ग्रामीणों ने अपने शौचालय में कहीं दुकानें बना रखी हैं तो किसी शौचालय में लकड़ियां, उपले तो कहीं घास भूसा भरा हुआ है। इस पर अधिकारियों का कहना है कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही अगर कहीं दुकान पाई गई तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
कहीं पर कुछ शौचालय चल रहे हैं तो उसकी छत नहीं है। वहीं कहीं पर दरवाजे नहीं है। इलके अलावा दो शौचालय में एक दरवाजा है। इस प्रकार से काफी खामियां नजर आ रही हैं। लखीमपुर खीरी के ब्लॉक मोहम्मदी के दिलावरपुर गांव में शौचालय की दुर्दशा देखी जा सकती है। शौचालय में कहीं लकड़ियां, उपले, भूसा आदि लोगों ने भर रखा है और स्वच्छ भारत मिशन को दरकिनार करते हुए खुले में शौच करने अभी भी जा रहे हैं।