एटा: जिले के अलीगंज थाना इलाके में अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो तस्करों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने 15 सौ लीटर देसी शराब और भारी मात्रा में रैपर और ढक्कन के अलावा शीशियां बरामद की है। ये लोग देसी शराब बनाकर ब्रांड का स्टीकर लगाकर उसे बेच रहे थे।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलीगंज में मदन लाल बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में अवैध रूप से लाए गए अल्कोहल का भंडाफोड़ कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 40-40 लीटर की प्लास्टिक की 36 केनों में भरा 1440 लीटर अल्कोहल, एक लीटर केरोमल, 4920 रैपर गुड इवनिंग और 3 हजार ढक्कन मार्क वेव डिस्टलरी बरामद किये गये है।