बरेली: बारादरी इलाके के संजयनगर में 11 जुलाई की रात हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक ने अपने दोस्त की बहन के साथ शराब के नशे में अश्लील हरकत करने की कोशिश की तो दोस्त ने पत्थर मारकर युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी दीपक उर्फ हनी से अच्छी दोस्ती थी और दोनों अक्सर शराब पीते थे। 11 जुलाई की रात हनी उसके घर शराब के नशे में आया था और उसकी मंदबुद्धि बहन के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। मना करने पर हनी ने जाना से मारने की धमकी दी। इस पर वो हनी के सोने का इंतजार करने लगा और जब हनी सो गया था तो उसके सिर पर भारी पत्थर मारकर उसने हनी की हत्या कर दी।
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि बारादरी इलाके में हुई हत्या का खुलासा किया गया है। दोस्त ने ही दोस्त की हत्या की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजा जा रहा है।