हाथरस: जिले की सादाबाद कोतवाली इलाके में सर्राफा व्यापारी से असलहे के दम पर लूट की वारदात सामने आई है। शुक्रवार की देर रात सर्राफा व्यापारी दुकान बंद करने के बाद अपने घर बिसावर जा रहा था। तभी मई-खंदौली मार्ग पर बाइक सवार छह बदमाशों ने घेर लिया और तमंचे की बट से हमला करने के बाद जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, बिसावर निवासी भूदेव प्रसाद खंदौली में सर्राफा की दुकान चलाते हैं। बीती रात दुकान बंद करने के बाद बाइक से गांव वापस जा रहे थे। तभी कंजौली के पास बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट करने के बाद लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।