Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 6:56 pm IST

अपराध

ट्रेन के सामने कूद कर नर्स ने दी जान

गौरीबाजार/देवरिया: घरेलू कलह से तंग आकर गौरीबाजार के भटौली बुजुर्ग निवासी एक नर्स ने चौरीचौरा के करीब ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी है। देर शाम शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गौरीबाजार के भटौली बुजुर्ग निवासी तन्नू साहनी (21) पुत्री चुन्नीलाल साहनी नर्सिंग की पढ़ाई की थी। इस समय चौरीचौरा के एक निजी अस्पताल में नर्स का काम कर रही थी। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। उसके माता-पिता की मौत पहले हो चुकी थी। बताया जाता है कि घरेलू कलह की वजह से परेशान रहती थी। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने भी सुलह समझौते की पूरी कोशिश की थी।