हरदोई: शहर कोतवाली इलाके के हरीपुरवा गांव में एक अधेड़ ने बीती रात ग्राइंडर से गला रेतकर आत्महत्या कर ली। अधेड़ के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसे पड़कर हर कोई हैरान है। सुसाइड नोट में मृतक संजय द्विवेदी ने लिखा है कि, सावन का महीना चल रहा है। महाकाल के यहां जाना चाहिए, महाकाल बुला रहे हैं।
मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा 'सावन का महीना है, महाकाल के यहां जाना चाहिए और बुला रहे हैं, हमारी मृत्यु में किसी का भी हाथ नहीं है, हमारे परिवार वाले बेगुनाह हैं, आशा करते हैं कि आप लोग समझदार हैं, हो सके तो हमें माफ करना, जय जय श्री महाकाल की जय।'