कुशीनगर: कुशीनगर एसपी धवल जायसवाल के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन सिंह कुबेरनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शिव मंदिर के ट्रस्ट व महंत के सहयोग से 5 सीसीटीवी कैमरा लगवाकर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ कराया गया। इस मौके पर मंदिर के महंत एवं ट्रस्ट को सुरक्षात्मक पहल हेतु सम्मानित भी किया गया।