केएल राहुल के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। भारतीय बल्लेबाज ने अगस्त के अंत में होने वाले एशिया कप 2022 से पहले नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में नेट पर बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है। राहुल की हाल में जर्मनी में हर्निया की सर्जरी हुई और इसके चलते वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज और फिर इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उन्हें जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 की पूर्वसंध्या पर चोट लग गई थी। भारतीय उपकप्तान इसके चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज से भी बाहर रहने वाले हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वह एशिया कप से पहले पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। जर्मनी से लौटने के बाद राहुल ने एनसीए में अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बुधवार को उन्होंने नेट हल्का अभ्यास किया। उनकी प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में वह नेट्स में शॉर्ट्स पहने हुए थे और गेंद को डिफेंड करते हुए दिखाई दे रहे थे। राहुल ने केवल अपने बाएं पैर में पैड पहना था। एक अन्य तस्वीर में, राहुल को कोचिंग स्टाफ के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। 32 साल के राहुल ने भारत के लिए अब तक 42 टेस्ट, 42 वनडे और 56 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।