बरेली: रोटरी क्लब ऑफ बरेली द्वारा समाज के प्रति अपने योगदान के अंतर्गत महावीर कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं में व्यक्तिगत स्वच्छता जागरूकता गोष्टी का आयोजन किया गया।
क्लब के मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि आज के भौतिक युग में जहां एक तरफ हम लोग तरक्की के नित नये आयाम की तरफ अग्रसर हो रहे हैं वहीं हम लोगों को अपनी और अपने घरों के आसपास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा।स्वच्छता का प्रारम्भ हमारे स्वंय से प्रारम्भ होती है।
इसी क्रम में क्लब द्वारा महावीर प्रसाद कन्या इंटर कालेज भूड़ की छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक करनए के लिए गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें डा.स्वाति साहनी द्वारा कालेज की छात्राओं को महावारी के दिनों रखने वाली सावधानियों के विषय में जानकारियां दी गई। मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि कालेज की छात्राओं को सैनिटरी पैड्स नैपकिन का निशुल्क वितरण का कार्य भी किया गया।
कार्यक्रम में क्लब के सचिव पंकज श्रीवास्तव,मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रधीर गुप्ता, अंकित अग्रवाल,विनय कृष्ण, अरविंद गुप्ता, गोविंद सक्सेना,आत्म सरन अग्रवाल, अभिलाष राणा,विपिन गर्ग,शचेन्द्र सक्सेना,सुशील कुमार गुप्ता,अमित आनंद मोदी,मीना गुप्ता,मेघा कृष्ण,निधी अग्रवाल,नीलम गुप्ता,इरा सक्सेना, शालिनी विधार्थी का मुख्य सहयोग रहा।