बरेली: बरेली कॉलेज बरेली के अस्थाई कर्मचारी संजीव यादव उपाध्यक्ष कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के नेतृत्व में सचिव प्रबंध समिति सचिव देवमूर्ति के कैंप कार्यालय पर उनसे मिले तथा वेतन वृद्धि से संबंधित एक मांग पत्र प्रबंध समिति के सचिव को सौंपाl प्रबंध समिति के सचिव ने सभी कर्मचारियों से अलग-अलग उनका परिचय लिया तथा आश्वासन दिया की प्राचार्य द्वारा जैसे ही बजट मुझे मिलता है। बजट को देखकर सभी कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन देने का प्रयास करूंगा इसके लिए मुझे 15 दिन का समय दिया जाए। उपाध्यक्ष संजीव यादव ने सचिव देवमूर्ति से आग्रह किया कि कम से कम न्यूनतम वेतन अवश्य देने की कृपा करें।
इस पर कर्मचारियों ने खुशी-खुशी सचिव से आग्रह किया कि आप जितना समय चाहे ले लें मगर हम कर्मचारियों को कम से कम सरकार द्वारा न्यूनतम वेतन अवश्य देने के ऊपर विचार करेंगे। जिस पर सचिव प्रबंध समिति ने भी सहमति जताते हुए सभी कर्मचारियों से संयम बरतते हुए मेहनत से कॉलेज हित में कार्य करने को कहा। इसके उपरांत सभी कर्मचारियों ने सचिव का धन्यवाद करते हुए वहां से कॉलेज के लिए प्रस्थान कियाl आज के शिष्टमंडल में रघुनाथ मिश्रा, महेंद्र पाल, राम कुमार कनौजिया, सूर्य प्रकाश शर्मा, किशन पाल यादव, नानक चंद, शिवकुमार, शोभित सैनी, आदिल हुसैन, दिनेश कुमार, मुकेश शर्मा, ज्ञान पाल, सुनील कुमार, होरीलाल, राम बहादुर, दीपक, रविंद्र सहारा, शैलेश मिश्रा, बाल गोपाल शर्मा, जीवन पंत, विकास यादव, प्रदीप कुमार, दीपक सहित दर्जनों अन्य कर्मचारी भी शामिल थेl