ट्रांस हिंडन: लिंक रोड थाना पुलिस के हाथ वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने रामप्रस्थ सूर्यनगर के पास चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्कूटी चोरी करके बेचने जाने की बात कबूल की है। पुलिस द्वारा रामप्रस्थ सूर्यनगर से पकड़े गए आरोपी फैसल निवासी जाफराबाद नई दिल्ली और गुलजार निवासी नवीन वेलकम कालोनी के रहने वाले हैं। प्रभारी निरीक्षक मनीष बिष्ट ने बताया कि आरोपियों से एक चोरी की स्कूटी और दो चाकू बरामद हुए हैं। पुलिस इनसे अन्य घटनाओ के बारे में पूछताछ कर रही है। आरोपियों पर थाना लिंक रोड पर विभिन्न धाराओं में तीन अलग अलग मामले दर्ज हैं।