Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 3:07 pm IST

अपराध

विवाद के बाद ओबरा सी परियोजना का निर्माण कार्य ठप

ओबरा: सोनभद्र जनपद में मजदूरों के विवाद के बाद चल रहे ओबरा सी परियोजना का निर्माण कार्य ठप हो गया है। बता दें कि ओबरा सी परियोजना निर्माण के दौरान एक मजदूर और निर्माण दायी संस्था दुसान कम्पनी के एक सेफ्टी आफिसर से हुए विवाद के दौरान मारपीट में मजदूर घायल हो गया। उसे घायल देख हजारों की संख्या में मजदूर इकठ्ठा होकर आफिस पर जमकर हंगामा करते हुए पत्थरबाजी की। जिसमें ऑफिस के दर्जनों एसी सहित महाप्रबंधक की गाड़ी को क्षतिग्रस्त हो गईं। इस दौरान लगभग दर्जन भर गार्डों को भी हल्की चोटे आई है। वहीं सी परियोजना का निर्माण कर रही कोरिया की दुसान कंपनी के जीएम को भी चोट आई है। घटना की सूचना पर सीआईएसएफ के जवान सहित ओबरा पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान सी परियोजना का पूरा काम ठप हो गया है।