फतेहपुर/बाराबंकीः मल्लावा के प्रधान पति पर एक व्यक्ति ने रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। प्रधान पति पर चकबंदी में चक की पैमाइश करवाने के नाम पर 30 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं पीड़ित के पैसे मांगने पर जाति सूचक गालियां देने और मारपीट करने का भी आरोप लगा है। इस संबंध में पीड़ित ने में एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के फतेहपुर तहसील क्षेत्र के रमपुरवा के रहने वाले रामेश्वर ने मल्लावां प्रधानपति राजेश कुमार पर चकबंदी में चक की पैमाइश करवाए जाने के नाम पर 30 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए एसडीएम सचिन वर्मा को प्रार्थना पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाई है।
जिसके बाद एसडीएम के निर्देश पर थाना प्रभारी शिखा सिंह ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।