Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 14 Oct 2021 9:52 am IST


दशहरा के दिन इन रास्तों से भूलकर मत जाना, बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

लखनऊ: त्यौहार की धूम जहां एक तरफ घर से लेकर सड़क तक दिखाई देती है, वहीं इसका असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ता है। राजधानी लखनऊ में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। शुक्रवार को जहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन होगा और शोभायात्रा भी शहर के कई हिस्सों में निकाली जाएगी। इस को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कई रास्तों पर डायवर्जन किया गया है।

मुख्य रूप से अगर बदली हुई ट्रैफिक व्यवस्था को समझने की कोशिश करें तो अयोध्या से कैसरबाग वाले रास्ते पर जाने वाले वाहनों को जीटीआई गोमती नगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। वहीं समतामूलक, गांधी सेतु, संकल्प वाटिका, चिरैया झील, क्लार्क अवध के पीछे से कैसरबाग की तरफ जाना संभव होगा। इसी रास्ते से अयोध्या रोड पर जाने वाले वाहन भी जा सकेंगे।

इसके अलावा सीतापुर रोड से कैसरबाग वाले रास्ते पर आने वाली सभी बसों को मड़ियांव, पुरानिया, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग, पक्का पुल, सीडीआरआई होते हुए भेजा जाएगा। वह वापसी में उन्हें बलरामपुर अस्पताल की तरफ से आगे जाने की परमिशन होगी।

इसके अलावा शहर के चौक, कैसरबाग, डालीगंज, कैसरबाग टेलीफोन एक्सचेंज, निराला नगर, हनुमान सेतु, नदवा बंधा तिराहा, हजरतगंज चौराहा, जैसी कई जगहों पर बदला हुआ यातायात मिलेगा। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा इमरजेंसी नंबर पर जारी किया गया है, जहां से फोन करके मदद मांगी जा सकेगी। यह नंबर 9454405155, 6389304141 है। इन सबके अतिरिक्त बदले हुए रास्तों पर भी एंबुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन जैसे जरूरी वाहनों को छूट दी जाएगी।