बरेली: शनिवार की देर रात खाने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया इस बात को लेकर पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार वालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार चल रहा है।
थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला बाकरगंज निवासी 30 वर्षीय नगीना पत्नी कमरुद्दीन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवार वालों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया है। नगीना के चाचा ने बताया कि नगीना और कमरुद्दीन में शाम को खाने को लेकर लड़ाई हो गई थी। नगीना ने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे नगीना की हालत बिगड़ने लगी परिवार वालों ने नगीना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। नगीना के दो बच्चे हैं। दोनों लड़की हैं। अब नगीना की हालत में सुधार है।