Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 8:24 pm IST


कांवड़ लाने से पहले देवभूमि ऐप पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन

बागपत: कोरोना के संक्रमण के चलते गत दो वर्षों से बंद पड़ी कांवड़ यात्रा इस साल गुरु पूर्णिमा के दिन यानी सावन माह शुरू होने के साथ आरंभ होने जा रही है। इस कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जहां बागपत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दिन रात एक किये हुए हैं। वहीं दूसरी ओर इस बार कांवड़ियों के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा देवभूमि एप पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा पर आने वाले सभी कांवड़ियों को अपने साथ कोई न कोई पहचान पत्र जरूर रखना होगा। ऐसे में स्थानीय अधिकारी भी सभी कांवड़ियों से अपील कर रहे है कि वे उत्तराखंड जाते समय रजिस्ट्रेशन कराए। सूत्रों के अनुसार इस बार कांवड़ियों से 7 फीट से नीची कांवड़ लाने की भी अपील की जा रही है। यानी इस बार कांवड़ियां अपने साथ विशालकाय कांवड़ नहीं ले जा सकेंगे।