Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 3:04 pm IST

ब्रेकिंग

पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार, 40 हजार रुपये, तमंचा और तीन मोबाइल बरामद

बरेली: एसएसपी के निर्देशन में ठगों और साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सीबीगंज की टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान रोड नंबर एक बैंक ऑफ बड़ौदा के पास परसाखेड़ा से एक अभियुक्त साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया। 

जिसके कब्जे से नो एटीएम कार्ड 40 हजार रुपये  तीन मोबाइल एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस बरामद होना गिरफ्तार अभियुक्त  मोहम्मद हसीब पुत्र अब्दुल समी  निवासी ग्राम धनतिया थाना फतेहगंज पश्चिमी का रहने वाला है हसीब लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनका पैसा अपने खाते में डलवाता था। अलग-अलग खातों से रुपया निकालकर रख लेता था। 

मोहम्मद हसीब का नेटवर्क है जो दिल्ली से अपडेट होता है इसके पास जो रुपये आते है उसमें से अपनी कमीशन काट कर बाकी रुपये दिल्ली भेज देता है । थाना सी बी गंज पुलिस पकड़े गए साइबर ठग मोहम्मद हसीब से और पूछताछ कर रही है। ताकि इसके बड़े गैंग का जो इससे लिप्त हैं, उनका पता लगाया जा सके।