रामपुर : ड्यूटी पर जा रही महिला सिपाही की नैनीताल हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। रामपुर में तैनात महिला कांस्टेबल शनिवार को महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को जागरूक कर वापस थाने लौट रही थी। तभी हाईवे पर इंडेन घरेलू गैस के टैंकर यूपी 17एटी 2184 ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके पर टैंकर छोड़कर फरार हो गया।
भोट थाने में तैनात महिला सिपाही रेखा चौधरी घटना के समय स्कूटी से ड्यूटी पर जा रही थीं। भोट गांव के चौराहे पर पीछे आ रहे इंडेन गैस के कैप्सूल ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे महिला सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना के बाद सीओ केमरी ओंकार नाथ शर्मा के साथ पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और ट्रक को कब्जे में ले लिया। मृतक सम्भल जिले के असमौली गांव की रहने वाली थीं। शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। स्वजन के आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।