बिजनौर : नियम कानून ताक पर रखकर चल रहे स्कूलों को चिह्नित कर बंद कराने की मुहिम बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है। इसी के तहत कार्रवाई करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता के चलने वाले 11 स्कूलों को बंद करा दिया है। साथ ही संचालकों को भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं इन स्कूलों के बच्चों का प्रवेश परिषदीय स्कूलों में कराया गया है।
बीएसए जयकरण यादव के निर्देश पर जिले में बिना मान्यता के चलने वाले स्कूलों को चिन्हित किया गया था। जिले में 32 स्कूल मिले थे। इनमें से एक स्कूल को तत्काल बंद करा दिया गया था। अब 11 और स्कूलों ब्लाक आंकू में एसएस एकेडमी मोहल्ला मिर्दगान नहटौर, एफजेड पब्लिक स्कूल इब्राहिमपुर दरगो, जलीलपुर ब्लाक के वैष्णव एजुकेशन सोसाइटी दतियाना, माडर्न एजुकेशन पब्लिक स्कूल बास्टा, एमजेपी जूनियर हाईस्कूल बमनौला, अल्हैपुर ब्लाक में सैनी शिशु बाल विद्या मंदिर शेरकोट, नूरपुर में न्यू आदर्श पब्लिक स्कूल कन्हैड़ी ताजपुर को बंद किया गया है। इसके अलावा हल्दौर ब्लाक के गांव सल्लापुर में कोमेंद्र सिंह के घर में संचालित स्कूल भी बंद किया गया है। बीएसए जयकरण यादव ने बताया कि बिना मान्यता वाले स्कूलों को जिले में बिल्कुल नहीं चलने दिया जाएगा। ऐसे स्कूलों को लगातार चिन्हित कराया जाएगा।