कानपुर में टाटमिल चौराहा स्थित रॉयल गॉर्डन में बीती देर रात भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष रामजी गुप्ता के भाई की शादी में की गई हर्ष फायरिंग से बाउंसर की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, गोली उसके सिर पर जा लगी। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि, मीरपुर कैंट निवासी मोहम्मद सादिक जिम संचालक के साथ बाउंसर भी थे।
सादिक को चार बाउंसरों हिमांशु, अरबाज, नसीम और अम्मार के साथ शादी में सुरक्षा के लिए बुलाया गया था। आरोप है कि डांस के दौरान भाजपा नेता के भाई ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली सादिक के सिर पर जा लगी और वह फर्श पर गिर पड़ा।