फीफा विश्व कप में क्रोएशिया का पहला मुकाबला मोरक्कीको के साथ ड्रॉ पर खत्म हुआ। पिछली बार की उपविजेता टीम पूरे मैच में गोल के लिए तरस गई। हालांकि, मोरक्को की टीम भी कोई गोल नहीं कर सकी और अंत में यह मैच 0-0 के स्कोर पर खत्म हुआ। इस विश्व कप में यह तीसरा मैच है, जिसमें कोई गोल नहीं हुआ है।मोरक्को और क्रोएशिया का मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। पूरे 90 मिनट का खेल पूरा होने तक कोई टीम गोल नहीं कर पाई। इंजरी टाइम में भी दोनों टीमों ने गोल करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। इस विश्व कप का यह तीसरा मैच है, जिसमें कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई है। इससे पहले पोलैंड और मेक्सिको के मैच में भी कोई गोल नहीं हुआ था। वहीं, डेनमार्क और ट्यूनीशिया के मैच में भी कोई गोल नहीं हुआ था। फिछले विश्व कप की उपविजेता टीम क्रोएशिया को इस मैच में फेवरेट माना जा रहा था। इस टीम के लिए पहला मैच जीतकर दो अंक हासिल करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन यह टीम कोई गोल नहीं कर सकी और अंत में मोरक्को के साथ एक अंक साझा करना पड़ा।