वाराणसी: सरकार हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना का संचालन कर रही है। इस योजना के तहत बुनकरों को सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाएगा। जिसके लिए बुनकरों से आवेदन मांगे गए हैं। बुनकर 19 सितंबर तक अपना सैंपल जमा कर सकते हैं।
सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अरूण कुमार कुरील ने बताया कि परिक्षेत्रीय पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार 20,000 रुपये के साथ शील्ड प्रमाण-पत्र व अंगवस्त्रम, द्वितीय पुरस्कार 15,000 रुपये के साथ शील्ड, प्रमाण-पत्र व अंगवस्त्रम और तृतीय पुरस्कार 10,000 रुपये, शील्ड, प्रमाण-पत्र व अंगवस्त्रम प्रदान दिया जाएगा।
परिक्षेत्र स्तर पर चयनित विजेताओं में से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपये, शील्ड प्रमाण-पत्र व अंगवस्त्रम, द्वितीय पुरस्कार 50,000 रुपये, शील्ड, प्रमाण-पत्र व अंगवस्त्रम और तृतीय पुरस्कार 25,000 रुपये, शील्ड, प्रमाण-पत्र व अंगवस्त्रम दिया जाएगा।