हमीरपुर: सुमेरपुर विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायतों में संचालित गौशालाओं के संचालन में धन आवंटन के चलते आ रही बाधाओं से आहत होकर प्रधान संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप धन आवंटन कराए जाने की मांग की है।
प्रधान संघ के सुमेरपुर विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधानों ने बुधवार को जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायतों में संचालित गौशालाओं में धन आवंटन न होने से गायों की देखरेख एवं संरक्षण में बाधाएं आ रही हैं। जिससे गायों के लिए भूसे चारे की समस्या विगत 4 माह से चल रही है। गौशालाओं के संचालन हेतु शासन से विगत 4 माह से किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानों के खातों में धन ना होने के कारण ग्राम प्रधान गायों की समुचित भोजन व्यवस्था व देखभाल नहीं कर पा रहे हैं। यदि ऐसी ही स्थिति आगे भी बनी रही तो ग्राम प्रधान गायों को छुट्टा छोड़ने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि बीते 13 दिसंबर को भी प्रधान संघ के नेतृत्व में जिलाधिकारी को उक्त बाबत से अवगत कराया गया था। किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और ना ही धन का आवंटन किया गया है। ज्ञापन देते समय अक्षय पाल बवाली, आशीष सचान, सुनील सचान, आसाराम प्रजापति, अरविंद प्रताप, नाथूराम, चंद्रपाल, संजय पाल आदि सुमेरपुर विकासखंड के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।