Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 14 Jul 2022 5:17 pm IST


श्रम और सेवायोजन मंत्रालय ने किया दावा सौ दिन के भीतर दिये 57 हजार रोज़गार

उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एंव सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने अपने मंत्रालय की सौ दिन की उपलब्धियां गिनाते हुये कई दावे किये । और कहा की इन सौ दिनों में हमने 25 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार दे दिये  ।

रात्री पाली की महिलाओं के लिये बनी विशेष नीति

श्रम –सेवायोजन मंत्रालय में इन सौ दिनों में विशेष रुप से महिलाओं की सुरक्षा, विभिन्न नियोजनों में उनकी भागीदारी को बढ़ाना, चीनी व आसवनी उद्योग के श्रमिकों के वेतन में वृद्धि करना व बाल और बंधुआ श्रम उन्मूलन की दिशा में महत्वपूर्ण कार्यों को शुरु किया जाना बताया । 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत किए गये कार्यां में मुख्य रूप से प्रदेश के विभिन्न कारखानों में रात्रि पाली में महिलाओं के लिए समान नीति तैयार की गयी है। जिससे कामकाजी महिलाओं को और अधिक स्वावलम्बी और समर्थ बनाने में मदद मिलेगी। रात्रि पाली में महिलाओं के नियोजन के लिये नियोजकों द्वारा विभिन्न सुरक्षा व सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

बंधुआ श्रमिकों पर हुआ काम

प्रदेश में बंधुआ श्रमिकों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बंधुआ श्रम से सम्बन्धित समस्त कार्यवाहियों को ऑनलाइन कर दिया गया है। जिससे श्रमिक व श्रमिकों के कल्याणार्थ कार्य कर रही विभिन्न संस्थायें बंधुआ श्रमिकों के सम्बन्ध में कार्य कर रही संस्थायें ऑनलाइन शिकायत कर सकती है । इस ऑनलाइन व्यवस्था के अन्तर्गत ऑनलाइन फार्म भरकर अथवा दूरभाष पर भी शिकायत की जा सकती है। इस व्यवस्था से अन्य प्रदेशों में उ.प्र. के मूल निवासी श्रमिक, जो कभी-कभी बंधुआ की स्थिति में फंस जाते है, उनको सहयोग करने में आसानी होगी । उत्तर प्रदेश इस प्रकार का ऑनलाइन पोर्टल बनाने वाला देश में पहला राज्य बन गया है।

बालश्रम से 5 वर्ष में मिलेगी मुक्ति

बाल श्रम के सम्बन्ध में अनिल राजभर ने बताया गया कि 2011 की जनगणना के अनुसार उ.प्र. देश में कामकाजी बच्चों की संख्या की दृष्टि से प्रथम स्थान पर था । इसलिये प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है कि आगामी 05 वर्षों में प्रदेश को बाल श्रम जैसी कुप्रथा से मुक्त कराया जाना है । इसके दृष्टिगत नया सवेरा योजना के अन्तर्गत आच्छादित 20 जिलों में कामकाजी बच्चों को कार्य से अवमुक्त कराकर उनको विद्यालयों में प्रवेश दिला कर के नियमित कराया जा रहा है । उनके परिवार जनों को सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभन्वित किया जा रहा है।

57 हजार को दिया रोज़गार

मंत्री अनिल राजभर ने दावा किया कि प्रदेश के सेवायोजन निदेशालय के अन्तर्गत 90 रोजगार मेलों के माध्यम से 25000 भर्तियों को निजी क्षेत्र में नियोजित किया है । इसके साथ ही 600 कैरियर काउन्सिलिंग के माध्यम से 50000 प्रतिभागियो की काउन्सिलिंग की गयी व सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से 4000 कुशल कामगारों का पोर्टल पर पंजीकरण 1350 नागिरकों को घरेलू सेवा उपलब्ध करायी गयी ।