Read in App

Daily Insider Desk
• Sun, 17 Jul 2022 3:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश : भीड़ ने हिंदूओं के घर पर किया हमला, फेसबुक पोस्ट से नाराज थे लोग

बांग्लादेश में फिर से हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। यहां के नराइल के लोहागरा इलाके में हिंदुओं के घर पर हमला किया गया। यहा तक कि एक घर में आग भी लगा दी गई। भीड़ ने एक मंदिर में भी तोड़फोड़ की है। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिंदू युवक ने फेसबुक पर कुछ पोस्ट कर दिया था। जिसके बाद युवक के पोस्ट से भीड़ नाराज हो गई। और हिंदुओं के घरों पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं भीड़ फेसबुक पोस्ट करने वाले युवक के घर में घुस गई और आग लगा दी। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की। नराइल के पुलिस अधीक्षक ने बताया, कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। और घटना की जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।