अम्बेडकर नगरः जिले के टांडा में जहर खुरानी गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से नशीली दवाएं, दो मोबाइल और एक ऑल्टो कार बरामद की है।
आपको बता दें कि बीते दिनों अलीगंज थाना क्षेत्र के दो लोग गिरोह का शिकार हुए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए अलीगंज थाना पुलिस और एसओजी टीम को सक्रिय किया था।
थाना अलीगंज पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। पकड़े गए सभी अभियुक्त पड़ोसी जनपद आज़मगढ़ के हैं।