मथुरा: पारदर्शी सरकार चलाने का दावा करने वाली सीएम योगी की सरकार में बीजेपी की सांसद हेमामालिनी की सांसद निधि में अधिकारियों ने बड़ा खेल कर दिया है। मथुरा में हेमामालिनी की सांसद निधि से बने पीकू वार्ड घोटाले में कई अधिकारियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। मजेदार बात यह है कि जांच के बाद भी किसी पर कार्रवाई नहीं हुई है। सांसद हेमामालिनी ने सांसद निधि हड़पने का आरोप लगाते हुए डीएम को इस बारे में पत्र लिखा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगली सांसद निधि किश्त मिलने में परेशानी होगी। हेमामालिनी ने डीएम से कहा है कि इस प्रकरण की जांच एक सप्ताह के अन्दर कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।