सुल्तानपुरः जमीन के विवाद में पट्टीदार आपस में भिड़ गए। नौबत मारपीट तक की आ गई। इस बीच दो सगे भाईयों ने मिलकर चचेरे भाई को जमकर पीटा। जिसका वीडियो सामने आया है।
पिटाई करने वालों में एक नाम बहराइच जिले के मिहीपुरवा (मोतीपुर) तहसील के SDM ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी का भी है। अंत में पद का रसूक दिखाते हुए SDM ने भाई से तहरीर दिलवाया और चचेरे भाई पर जानलेवा हमले समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज करा दिया है।