Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 16 Jul 2022 6:30 pm IST

मनोरंजन

अंकिता लोखंडे ने दी पवित्र रिश्ता के सेट की आखिरी झलक, कहा- जहां से सब शुरू हुआ...

पॉपुलर डेली सोप पवित्र रिश्ता में अर्चना देशमुख की भूमिका निभाने के बाद एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे घर-घर में प्रसिद्ध हो गईं। टेलीविजन शो को खत्म हुए एक लंबा समय हो गया है हालांकि इसकी सफलता ऐसी थी कि निर्माताओं ने पवित्र रिश्ता को एक वेब शो के रूप में फिर से बनाया। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पवित्र रिश्ता का असली सेट टूट रहा है।

शो की लीड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इस खबर को कंफर्म करते हुए सोशल मीडिया पर स्टोरी अपडेट की। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक्ट्रेस ने फैंस को पवित्र रिश्ता सेट, उनके ग्रीन रूम और अन्य जगहों की झलक दी। मेमोरी लेन में ट्रैवल करते हुए अंकिता ने अपनी स्टोरी के बैकग्राउंड में शो का सिग्नेचर गाना साथिया ये तूने क्या किया चलाया।



दरअसल ये क्लिप शो में तेजस्विनी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस मृणालिनी त्यागी ने शेयर किया था। वे इंडस्ट्री में अंकिता की सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं।

बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले एकता कपूर द्वारा निर्मित, पवित्र रिश्ता 2009 से 2014 के बीच ज़ी टीवी चैनल पर प्रसारित हुआ। शो का कथानक तमिल टेलीविजन श्रृंखला थिरुमति सेल्वम से प्रेरित था। मिडिल क्लास कपल और उनका उथल-पुथल भरा जीवन। शो की लीड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत को भी शो के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया। लेकिन 6 साल बाद दोनों का ब्रेकप हो गया था।