Read in App

Daily Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 8:52 pm IST


यूपी में नवीन तकनीक से साल के 12 महीने सङक निर्माण पर पेश हुये सुझाव

जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क निधि प्रबंधन समिति की बैठक का हुआ आयोजन । राज्य सड़क निधि प्रबन्धन समिति के सदस्यों के सुझावों के निस्तारण के लिये एक नोडल ऑफिसर नियुक्त करने के निर्देश बैठक में जारी किये गये । समिति के सदस्यों ने सड़कों के निर्माण में सीमेंट ग्राउटेड विटुमिनस तकनीकी और अन्य आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर सड़कों का निर्माण कराए जाने पर विचार विमर्श किया गया  ।बैठक में विशेष रुप से जोर एसी तकनीकी विकल्पों पर किया गया कि जिससे की वर्ष के हर मौसम में (12 महीनों) सड़कों का निर्माण कराया जा सके ।

 विश्व की सर्वश्रेष्ठ तकनीक करें प्रयोग

यूपी के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के सामने साल के 12 महीने नवीन तकनीकों के माध्यम से सङकों के बेहतर निर्माण के सुझाव पेश किये गये । जितिन प्रसाद बुधवार की राज्य सङक निधि प्रबंधन समिति की बैठक दैरान ये सुझाव हुये पेश ।लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को उच्च प्राथमिकता पर लेते हुए उन पर त्वरित रूप से सकारात्मक कार्यवाही की जाए। बैठक में राज्य सड़क निधि प्रबन्धन समिति के सदस्यों के सुझावों के त्वरित ढंग से निस्तारण के लिये एक नोडल ऑफिसर भी नियुक्त करने के निर्देश दिए गये ।बैठक में लोक निर्माण मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विश्व की सर्वश्रेष्ठ तकनीक का प्रयोग करते हुये तेजी से सड़कों का निर्माण कराया जाय। तथा सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जाए।

सभी सुझावों को प्राथमिकता

प्रमुख अभियन्ता (विकास) व विभागाध्यक्ष, लो.नि.वि. मनोज कुमार गुप्ता ने राज्य सड़क निधि प्रबन्धन समिति की विगत 10 मई 2022 को आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों पर की गयी कार्यवाहियों के बारे में अवगत कराया। लोक निर्माण मंत्री को आश्वस्त भी किया कि समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों पर आगे भी प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।