लखनऊ: लखनऊ प्रथम नागरिक और महापौर संयुक्ता भाटिया ने डेली इनसाइडर के ‘एक व्यक्ति-एक पेड़’ अभियान की जबरदस्त प्रशंसा की है। साथ ही उन्होंने डेली इनसाइडर के अभियान से कंधा से कंधा मिलाकर चलने का भी आश्वासन दिया है। महापौर ने कहा, मेरी जहां भी जरूरत हो मैं पहुंचूंगी। यह बातें उन्होंने रविवार को चिनहट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में पौधरोपण करने के बाद कहीं।
राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में वृहद पौधारोपण अभियान चल रहा है। इसी अभियान में डेली इनसाइडर ने भी अपना ‘एक व्यक्ति-एक पेड़’ अभियान जोड़ते हुए इसे महाभियान में बदल दिया है। डेली इनसाइडर का यह अभियान पांच जुलाई से शुरू किया गया था, जो आज भी जारी है। यही कारण है कि मंत्रियों से लेकर अधिकारियों और अब संयुक्ता भाटिया भी डेली इनसाइडर महाभियान से जुड़ी हैं। रविवार को सुबह वह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चिनहट पहुंचीं। यहां पर उन्होंने पौधरोपण करते हुए छात्राओं को पौधों के संरक्षण और सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ शपथ भी दिलवाई।
डेली इनसाइडर के साथ मिलकर काम करेंगे सभी अधिकारी-कर्मचारी
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने डेली इनसाइडर से बातचीत करते
हुए कई बड़ी बातें कहीं। डेली इनसाइडर की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, ऐसे आयोजनों से
समाज के लोगों में जागरूकता आती है। पौधरोपण कार्यक्रम को छात्राओं के बीच लाने से
उनमें जागरूकता आती है। समाज के बीच पौधों को संरक्षित करने का माहौल बनता है।
महापौर ने कहा कि डेली इनसाइडर की मुहिम ‘एक व्यक्ति-एक
पेड़’ के तहत मुझसे जो भी सहयोग होगा, वह करूंगी। हमारे सभी पार्षद, अधिकारी, विद्यालय के इस
मुहिम से जुड़कर कंधे से कंधा मिलकर काम करेंगे।
महापौर ने कहा कि साफ-सफाई बेहद जरूरी है। ऐसे में अपने आसपास
स्वच्छता रखें और किसी को गंदगी न करने दें। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में
कई महिलाओं के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। जिसमें पिंक टॉयलेट, पिंक ड्राइवर, माहिलाओं के लिए
नगरीय परिवहन की व्यवस्था से लेकर कई ऐसे काम किए हैं, जो पहली बार हुए हैं। संयुक्ता भाटिया ने कहा कि पेड़-पौधों को
बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। इसीलिए आज पौधरोपण के बाद विद्यालय में
मौजूद सभी लोगों को प्रकृति संरक्षण की शपथ भी दिलवाई है।