कानपुर देहातः डीएम नेहा जैन ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला श्रम बंधु की बैठक की। बैठक में कानपुर देहात में श्रमिक एवं सेवायोजकों के मध्य औद्योगिक संबंधों की स्थिति, कारखानों में दुर्घटना वश श्रमिकों को प्रतिकर भुगतान कराए जाने की स्थिति समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
डीएम ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देशित किया कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय, समस्त विकासखंड कार्यालय आदि जगहों पर योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग्स या बैनर लगाएं। जिससे कि लोगों को जानकारी उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि सभी प्रतिष्ठानों का पंजीकरण करायें तथा सभी प्रतिष्ठान, मनरेगा, कार्यदायी संस्थाऐं आदि अपने श्रमिकों का पंजीकरण शत प्रतिशत कराएं, जिससे कि उनको योजनाओं का लाभ मिल सके।